Market Today : दिसंबर सीरीज में बुल्स की धमाकेदार वापसी हुई है। RBI और US फेड की तरफ से दरों में कटौती की उम्मीद ने बाजार में जोश भरा है। निफ्टी 300 प्वाइंट की तेजी के साथ लाईफ हाई की ओर है। वहीं, बैंक निफ्टी भी 650 प्वाइंट उछलकर नए लाइफ हाई पर नजर आ रहा है। PSU बैंक में जबरदस्त जोश है। मिडकैप स्मॉलकैप में भी जोरदार खरीदारी आई है। बाजार में हर तरफ हरियाली है। मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल और कैपिटल मार्केट शेयरों में ज्यादा रफ्तार देखने को मिल रही है। ये तीनों इंडेक्स करीब डेढ़ से दो परसेंट मजबूत दिख रहे हैं। एनर्जी, फार्मा से लेकर IT जैसे तमाम सेक्टर में खरीदारी का मूड है।
