Get App

Trading plan : एक बार नया हाई पार हुआ तो बुल्स का मोमेंटम और बढ़ेगा,लॉन्ग रहें और गिरावट में खरीदारी करें

Trading Strategy : सुबह भी बात हुई थी कि कल का एक्शन ठीक-ठाक था। जब तक breadth ठीक है, बाजार ठीक है। आज की तेजी चौतरफा है। एक बार नया हाई पार हुआ तो बुल्स का मोमेंटम और बढ़ेगा। लॉन्ग रहना है और गिरावट में खरीदारी करनी है। बाजार अब RBI और US फेड से रेट कट को फैक्टर इन कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 3:28 PM
Trading plan : एक बार नया हाई पार हुआ तो बुल्स का मोमेंटम और बढ़ेगा,लॉन्ग रहें और गिरावट में खरीदारी करें
Trading plan : निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 25,250-25,300 पर और सपोर्ट 25,050-25,150 पर है। अब लॉन्ग रहें और SL को 26,000 पर ले आएं

Market Today : दिसंबर सीरीज में बुल्स की धमाकेदार वापसी हुई है। RBI और US फेड की तरफ से दरों में कटौती की उम्मीद ने बाजार में जोश भरा है। निफ्टी 300 प्वाइंट की तेजी के साथ लाईफ हाई की ओर है। वहीं, बैंक निफ्टी भी 650 प्वाइंट उछलकर नए लाइफ हाई पर नजर आ रहा है। PSU बैंक में जबरदस्त जोश है। मिडकैप स्मॉलकैप में भी जोरदार खरीदारी आई है। बाजार में हर तरफ हरियाली है। मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल और कैपिटल मार्केट शेयरों में ज्यादा रफ्तार देखने को मिल रही है। ये तीनों इंडेक्स करीब डेढ़ से दो परसेंट मजबूत दिख रहे हैं। एनर्जी, फार्मा से लेकर IT जैसे तमाम सेक्टर में खरीदारी का मूड है।

बुल्स का बोलबाला

ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में शानदार रैली हुई है। निफ्टी फिर ऑल टाइम हाई के बिल्कुल करीब है। बैंक निफ्टी ने 59,500 का दूसरा बड़ा टारगेट हिट किया है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तूफानी तेजी है। एडवांस/डिक्लाइन 3:1 यानी बहुत ही शानदार है।

बाजार: अब क्या?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें