Get App

Trading Plan: क्या निफ्टी के लिए 24500 के पार जाना होगा मुश्किल, बैंक निफ्टी के लिए 52600 का स्तर बनेगा बड़ी चुनौती?

Market trend : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 24,500 पर स्थित रजिस्टेंस को पार कर जाता है तो आगे भी इसके ऊपर जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जानकारों का कहना है कि तब तक निफ्टी के लिए 24,100-24,000 एक बड़ा सपोर्ट ज़ोन बने रहने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2024 पर 8:47 AM
Trading Plan: क्या निफ्टी के लिए 24500 के पार जाना होगा मुश्किल, बैंक निफ्टी के लिए 52600 का स्तर बनेगा बड़ी चुनौती?
सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,800, 25,000 पर अहम रजिस्टेंस और 24,200, 24,000, 23,800 पर अहम सपोर्ट दिख रहे हैं

Nifty Trading Plan : निफ्टी 50 इंडेक्स को पिछले 1 सप्ताह से 24,500 के करीब रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है, जो 100-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के आसपास ही स्थित है। 29 अक्टूबर को बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) में पॉजिटिव क्रॉसओवर एक अच्छा संकेत है। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से इस बाधा (24,500) को पार कर जाता है,तो आगे तेजी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। तब तक निफ्टी के लिए 24,100-24,000 पर बड़ा सपोर्ट होने की उम्मीद है। बैंक निफ्टी को 52,300 से ऊपर टिके रहने और 52,600 से ऊपर चढ़ने की जरूरत है। ऐसे होने पर इसके लिए अगला रजिस्टेंस 53,000 पर दिख रहा है। जबकि सपोर्ट 51,700 (50-डे ईएमए) पर दिख रहा है।

मंगलवार को निफ्टी 50 इंडेक्स 128 अंक बढ़कर 24,467 पर बंद हुआ। जबकि बैंक निफ्टी 1,061 अंक या 2.07 फीसदी बढ़कर 52,321 पर पहुंच गया। एनएसई पर 980 शेयरों में गिरावट के मुकाबले करीब 1,520 शेयरों में तेजी आई।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,800, 25,000 पर अहम रजिस्टेंस और 24,200, 24,000, 23,800 पर अहम सपोर्ट दिख रहे हैं। ट्रेडर 24,550-24,600 रेंज से ऊपर नवंबर वायदा में कंडीशनल बाइंग पर विचार कर सकते हैं, जिसमें स्टॉप-लॉस 24,300 से नीचे और लक्ष्य 24,900 और 25,000 के बीच रखा जाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें