Nifty Trading Plan : निफ्टी 50 इंडेक्स को पिछले 1 सप्ताह से 24,500 के करीब रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है, जो 100-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के आसपास ही स्थित है। 29 अक्टूबर को बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) में पॉजिटिव क्रॉसओवर एक अच्छा संकेत है। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से इस बाधा (24,500) को पार कर जाता है,तो आगे तेजी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। तब तक निफ्टी के लिए 24,100-24,000 पर बड़ा सपोर्ट होने की उम्मीद है। बैंक निफ्टी को 52,300 से ऊपर टिके रहने और 52,600 से ऊपर चढ़ने की जरूरत है। ऐसे होने पर इसके लिए अगला रजिस्टेंस 53,000 पर दिख रहा है। जबकि सपोर्ट 51,700 (50-डे ईएमए) पर दिख रहा है।