Nifty Trading Plan : निफ्टी 50 इंडेक्स ने कल भी अपनी तेजी जारी रखी। 6 नवंबर को निफ्टी डेली चार्ट पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 24,500 के करीब बंद हुआ। बाजार जानकारों का कहना है कि पिछले दो दिनों में लगभग 700 अंकों की जोरदार बढ़त के बाद, कुछ मुनाफा वसूली और कंसोलिडेशन से इनकार नहीं किया जा सकता है। 24,500 से ऊपर बने रहने पर निफ्टी 24,750 की ओर बढ़ सकता है, लेकिन प्रॉफिट बुकिंग के मामले में, इंडेक्स को 24,350 (10-डे ईएमए) पर सपोर्ट मिल सकता है, उसके बाद 24,200 (पिछले दिन की कैंडल का निचला स्तर) पर अगला बड़ा सपोर्ट है। बैंक निफ्टी को 52,600-53,000 की ओर बढ़ने के लिए 52,200 से ऊपर बने रहने की जरूरत है। लेकिन इसके नीचे जाने पर 51,800 का निचला स्तर भी संभव हो सकता है।