Market Trend : निफ्टी ने 22,300 के तत्काल रजिस्टेंस को पार करते हुए अच्छी तेजी दिखाई। पिछले 10 दिनों से लगातार नुकसान दर्ज करने के बाद 5 मार्च को यह 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। अगर निफ्टी 22,300 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब होता है,तो इसे 22,500 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके ऊपर जाने पर अगला रेजिस्टेंस 2,800 पर होगा जिस पर हमें नज़र रखनी होगी। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 22,000-21,950 के जोन में सपोर्ट है। बैंक निफ्टी में भी कल बढ़त रही। 49,000 से आगे की रैली के लिए इंडेक्स को 48,800 (5-वीक ईएमए) से ऊपर बंद होना होगा। तब तक,क्लोजिंग बेसिस पर 48,000 का स्तर बैंक निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है।