Nifty Trading Plan : 14 फरवरी को निफ्टी और बैंक निफ्टी दबाव में रहे। डेली चार्ट पर बियरिस कैंडलस्टिक पैटर्न बना। दोनों इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार करते दिखे। साथ ही मोमेंटम इंडिकेटर्स में निगेटिव रुझान देखने को मिला जो कमजोरी का संकेत है। इसलिए अगर इंडेक्स क्लोजिंग बेसिस पर 22,750 का बचाव करने में विफल रहता है,तो 22,500 की ओर एक तेज करेक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, अगर यह तेजी पकड़ता है तो 23,000 पर पहला रजिस्टेंस है, उसके बाद 23,300 पर अगला बड़ा रजिस्टेंस होगा। बैंक निफ्टी को 49,400-49,800 ज़ोन की ओर बढ़ने के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 49,000 पर टिके रहने की जरूरत है। यदि यह इस स्तर से नीचे आता है तो 48,700 पर तत्काल सपोर्ट होगा। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 48,300 के आसपास होगा।
