Get App

Trading Plan: क्या निफ्टी आज 24,600 से ऊपर और बैंक निफ्टी 53,300 से ऊपर टिक पाएगा?

Nifty trend : अगर निफ्टी आज निर्णायक रूप से 24500 के सपोर्ट को तोड़ता है तो बिकवाली के दबाव से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसके बाद 24300 पर अगला सपोर्ट होगा। हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबित उच्च स्तर पर 24700-24800 के जोन से ऊपर का ब्रेक इंडेक्स को 25000 की ओर ले जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 10:08 AM
Trading Plan: क्या निफ्टी आज 24,600 से ऊपर और बैंक निफ्टी 53,300 से ऊपर टिक पाएगा?
सैमको सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक ओम मेहरा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 54,100, 54,500 पर रजिस्टेंस और 52800, 53000 पर सपोर्ट है

Nifty Trading Plan: 10 दिसंबर को निफ्टी रेंज बाउंड कारोबार रहा और अंत में सपाट नोट पर बंद हुआ। कल लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली। साथ ही लोअर हाई फॉर्मेशन जारी रहा। बाजार जानकारों की राय है कि आगामी कारोबारी सत्रों में निफ्टी 24,800-24,500 की रेंज में रहेगा। अगर निफ्टी आज निर्णायक रूप से 24500 के सपोर्ट को तोड़ता है तो बिकवाली के दबाव से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसके बाद 24300 पर अगला सपोर्ट होगा। हालांकि,विशेषज्ञों के मुताबित उच्च स्तर पर 24700-24800 के जोन से ऊपर का ब्रेक इंडेक्स को 25000 की ओर ले जा सकता है। वहीं, बैंक निफ्टी को 53,300 के आसपास सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इससे नीचे जाने पर 53,000-52,800 जोन नजर रखनी चाहिए। ऊपर तरफ निफ्टी के लिए 53,800-54,000 के आसपास रजिस्टेंस है।

निफ्टी रणनीति

ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,678 पर रजिस्टेंस और 24,510 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 24,510 से नीचे बेचें, 24,678 पर स्टॉप-लॉस रखें, तथा 24,400 और उसके बाद 24,295 का लक्ष्य रखें।

वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,880 पर रजिस्टेंस और 24,480 पर सपोर्ट है। 24,600 पर स्टॉप-लॉस के साथ 24,680 के स्तर से ऊपर लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है, जिसका लक्ष्य 24,760 और उसके बाद 24,880 रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें