Get App

Trading Plan: क्या RBI के ब्याज दर निर्णय से पहले निफ्टी 24500 के आसपास कंसोलीडेट होगा और बैंक निफ्टी 53000 पर टिका रहेगा?

Market trend: मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 24,350 के ऊपर टिका रहेगा तब तक इसमें तेजी का रुख बना रहेगा। हालांकि बीच-बीच में इसमें कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए पहला लक्ष्य 24,550 है। उसके बाद 24,700-24,800 इसका बड़ा टारगेट जोन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 10:10 AM
Trading Plan: क्या RBI के ब्याज दर निर्णय से पहले निफ्टी 24500 के आसपास कंसोलीडेट होगा और बैंक निफ्टी 53000 पर टिका रहेगा?
जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,600, 25,200 पर रजिस्टेंस और 23,900, 23,300 पर सपोर्ट है

Trading Strategy : पिछले तीन लगातार सत्रों की तेजी के बाद निफ्टी में 4 दिसंबर को कंसोलीडेशन देखने को मिला। कारोबार के अंत में ये पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 24,350 के ऊपर टिका रहेगा तब तक इसमें तेजी का रुख बना रहेगा। हालांकि बीच-बीच में इसमें कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए पहला लक्ष्य 24,550 है। उसके बाद 24,700-24,800 इसका बड़ा टारगेट जोन है। हालांकि अगर निफ्टी 24,350 से नीचे गिरता है तो सपोर्ट के तौर पर 24,200 का स्तर अहम होगा। उधर बैंक निफ्टी को 53,800 की ओर बढ़ने के लिए 53,000 के स्तर की रक्षा करने की जरूरत। यदि यह 53,000 से नीचे गिरता है तो यह 52,600 पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेट हो सकता है।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति

मिरे एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,650-24,700 पर रजिस्टेंस और 24,400-24,360 पर सपोर्ट है। 24,400 के सपोर्ट स्तर की ओर गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें, 24,300 पर स्टॉप-लॉस रखें, 24,600 का लक्ष्य रखें।

जीईपीएल कैपिटल के विज्ञान सावंत का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,600, 25,200 पर रजिस्टेंस और 23,900, 23,300 पर सपोर्ट है। 24,600 से ऊपर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 24,300 पर स्टॉप-लॉस रखें, 25,200 का लक्ष्य रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें