Trading Strategy : पिछले तीन लगातार सत्रों की तेजी के बाद निफ्टी में 4 दिसंबर को कंसोलीडेशन देखने को मिला। कारोबार के अंत में ये पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 24,350 के ऊपर टिका रहेगा तब तक इसमें तेजी का रुख बना रहेगा। हालांकि बीच-बीच में इसमें कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए पहला लक्ष्य 24,550 है। उसके बाद 24,700-24,800 इसका बड़ा टारगेट जोन है। हालांकि अगर निफ्टी 24,350 से नीचे गिरता है तो सपोर्ट के तौर पर 24,200 का स्तर अहम होगा। उधर बैंक निफ्टी को 53,800 की ओर बढ़ने के लिए 53,000 के स्तर की रक्षा करने की जरूरत। यदि यह 53,000 से नीचे गिरता है तो यह 52,600 पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेट हो सकता है।