Nifty Trading Plan : निचले स्तरों पर खरीदारी आने के कारण निफ्टी 23,100 के सपोर्ट को बचाए रख पाया और 3 अप्रैल को सीमित दायरे में कारोबार के बीच दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के कंसोलीडेट होने और निकट अवधि में 23,000-23,500 की सीमा में रहने की उम्मीद है। इस रेंज के किसी भी दिशा में टूटने पर ही बाजार की दिशा साफ होगी। ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 23,800 पर बड़ी बाधा है। वहीं, नीचे की और22,900 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है। बेंचमार्क निफ्टी 50 की तुलना में बैंक निफ्टी मजबूत दिख रहा है। अगर यह अपनी तेजी को आगे बढ़ाता है, तो इसके लिए तत्काल रजिस्टेंस 51,800-52,000 पर होगा। जबकि 51,000-50,900 के रेंज में सपोर्ट दिख रहा है।