Nifty Trading Plan : 30 जनवरी को निफ्टी और बैंक निफ्टी में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। शायद बाजार को 1 फरवरी को अपने अनुकूल बजट आने की उम्मीद है। डेली चार्ट पर हायर हाईज हायर लोज और बुलिश कैंडल फॉर्मेशन के साथ ही ऑवरली चार्ट पर मोमेंटम इंडीकेटरों में सकारात्मक रुझान ने ऊपर की ओर तेजी आने का संकेत दिया। अगर निफ्टी 50 निर्णायक रूप से 23,300 को पार कर जाता है तो इसका अगला लक्ष्य 23,400 होगा। उसके बाद बड़ा टारगेट 23,600 का होगा। हालांकि अगर यह 23,300 से नीचे रहता है तो कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 23,100 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। इस बीच,बैंक निफ्टी को 49,500 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। उसके बाद 49,800 पर अगला रेजिस्टेंस। वहीं, इसके लिए 49,000 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।