Share market : 20 सितंबर को निफ्टी 50 में जोरदार तेजी रही। उस दिन इसने अब तक का नया उच्चतम स्तर दर्ज किया और बैंक निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया। अब, सभी की निगाहें 26,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर पर हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि आगे की चाल से पहले कुछ कंसोलीडेशन की उम्मीद है। निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट 25,500 पर है, उसके बाद 25,300 पर अगला बड़ा सपोर्ट है। बैंक निफ्टी को 54,000 अंक की ओर आगे बढ़ने के लिए 53,360 के पिछले स्विंग हाई के ऊपर बने रहने की जरूरत है। इसके लिए 53,000 पर अहम सपोर्ट है।
