Market Trend: बाजार ने हफ्ते की शुरुआत तेजी के साथ की और बेहतर मार्केट ब्रेड्थ के साथ हायर हाई, हायर लो का गठन बनाए रखा। हालांकि एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न फॉर्मेशन देखने को मिला। निफ्टी कल पूरे कारोबारी सत्र में चुनिंदा शेयरों में एक्शन के साथ साइडवेज रहा और अंत में हल्की बढ़त लेकर बंद हुआ। निफ्टी को 5 अगस्त के बियरिश गैप को भरने और 24,700 को पार करने की जरूरत है। ऐसा होने पर ही निफ्टी 24,400-24,300 के जोन में स्थित सपोर्ट के साथ 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर की ओर आगे बढ़ सकेगा। बाजार जानकारों का कहना है कि बैंक निफ्टी 50,000 का सपोर्ट बनाए रखने में कामयाब रह सकता है, जबकि ऊपर की तरफ इसके लिए 50,800 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो तेजी बढ़ती नजर आएगी।