Nifty Trading Plan : 3 सितंबर को पिछले दिन के रेंज के भीतर कारोबार करने के बाद बाजार सकारात्मक रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। कल लगातार 14वें कारोबारी सत्र तेजी कायम रही। अधिकांश विशेषज्ञों को रुझान बदलने के संकेत नहीं दिख रहे हैं। उनको लग रहा है कि बाजार में चल रहा कंसोलीडेशन अब रेंज के ऊपरी छोर को तोड़ कर आगे बढ़ता दिखेगा। हो सकता है कि बीच-बीच में थोड़ी मुनाफावसूली आए। उनके अनुसार, यदि निफ्टी 25,300 से ऊपर बंद होने में सफल होता है तो 25,400 तत्काल लक्ष्य देखने को मिल सकत है। नीचे की ओर, तत्काल सपोर्ट 25,200 पर है, उसके बाद 25,000 पर अगला बड़ा सपोर्ट है। बैंक निफ्टी भी अगर 51,500 पर कायम रहता है तो ऊपर की ओर 52,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। इसके लिए 51,000 पर अहम सपोर्ट है।