Get App

Trading Strategy: बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति कराएगी कमाई- आशीष क्याल

Trading plan: अधिकांश एक्सपर्ट्स को मार्केट के ट्रेंड में किसी भी परिवर्तन की संभावना नहीं दिख रही है। उनको लग रहा है कि बाजार में चल रहा कंसोलीडेशन अब रेंज के ऊपरी छोर को तोड़ कर आगे बढ़ता दिखेगा। हो सकता है कि बीच-बीच में थोड़ी मुनाफावसूली आए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 10:12 AM
Trading Strategy: बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति कराएगी कमाई- आशीष क्याल
वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि पिछले 3 दिनों में निफ्टी ने अपनी गति खो दी है। पिछले सत्र में, कीमतों ने एक और दिन के लिए साइडवेज एक्शन दिखाया। सूचकांक ऊपरी छोर पर कंसोलीडेट हो रहा है

Nifty Trading Plan : 3 सितंबर को पिछले दिन के रेंज के भीतर कारोबार करने के बाद बाजार सकारात्मक रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। कल लगातार 14वें कारोबारी सत्र तेजी कायम रही। अधिकांश विशेषज्ञों को रुझान बदलने के संकेत नहीं दिख रहे हैं। उनको लग रहा है कि बाजार में चल रहा कंसोलीडेशन अब रेंज के ऊपरी छोर को तोड़ कर आगे बढ़ता दिखेगा। हो सकता है कि बीच-बीच में थोड़ी मुनाफावसूली आए। उनके अनुसार, यदि निफ्टी 25,300 से ऊपर बंद होने में सफल होता है तो 25,400 तत्काल लक्ष्य देखने को मिल सकत है। नीचे की ओर, तत्काल सपोर्ट 25,200 पर है, उसके बाद 25,000 पर अगला बड़ा सपोर्ट है। बैंक निफ्टी भी अगर 51,500 पर कायम रहता है तो ऊपर की ओर 52,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। इसके लिए 51,000 पर अहम सपोर्ट है।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति

वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि पिछले 3 दिनों में निफ्टी ने अपनी गति खो दी है। पिछले सत्र में, कीमतों ने एक और दिन के लिए साइडवेज एक्शन दिखाया। सूचकांक ऊपरी छोर पर समेकित हो रहा है। फिलहाल, 25,180 से नीचे जाने पर चिंता बढ़ जाएगी कुल मिलाकर रुझान सकारात्मक बना हुआ है क्योंकि निफ्टी ने पिछले दिन के निचले स्तर को सुरक्षित रखा है। 25,361 (गैन) के लक्ष्य के साथ ट्रेंड पर सवार होने के लिए गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपने की सलाह होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें