Trading Plan: कई दिनों के कंसोलीडेशन के बाद, बेंचमार्क इंडेक्सों ने निर्णायक रूप से 50 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर (रिकॉर्ड हाई से अगस्त के लो लेवल तक) को पार कर लिया और 16 अगस्त को एक मजबूत रैली दर्ज की, जिससे निफ्टी के 24,700-24,800 की ओर बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है। अगर इंडेक्स इन स्तरों को बनाए रखने में सफल रहता है, तो आने वाले सत्रों में 25,000 के स्तक से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं, नीचे की ओर निफ्टी के लिए 24,400-24,300 के रेंज में सपोर्ट दिख रहा है।
