Nifty Trading Trading Strategy: बाजार ने हल्की तेजी के साथ वापसी की और 16 सितंबर को एक नए हाई के साथ-साथ अपवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन को छुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। लेकिन मोमेंटम इंडीकेटरों में पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ हायर हाई-हायर लो फॉर्मेशन को बनाए रखा। जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 25,400 से नीचे रहता है, तब तक 25,200 पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रहने की संभावना है। हालांकि, 25,400 से ऊपर जाने पर निफ्टी में 25,500-25,600 का स्तर देखने को मिल सकता है।
