Trading plan : बेंचमार्क निफ्टी ने 29 अगस्त को मंथली एफएंडओ एक्सपायरी सत्र के दौरान एक नया ऑल-टाइम क्लोजिंग हाई दर्ज किया। कल इसने बैंक निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी में लगातार 11वें कारोबारी सत्र में तेजी कायम रही। मोमेंटम इंडीकेटर्स भी पॉजिटिव जोन में कायम हैं। ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी तत्काल लक्ष्य के रूप में 25,300 की ओर बढ़ रहा है। इसके बाद सितंबर सीरीज में ही इसमें 25,500 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 25,000-24,950 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है।
