Get App

Trading Strategy: शॉर्ट टर्म में तेजी कायम रहने की उम्मीद, एक्सपर्ट्स से जाने निफ्टी और बैंक निफ्टी में कमाई की रणनीति

Futures & Options : मार्केट एनालिस्टों का मानना है कि निफ्टी इंडेक्स का तत्काल लक्ष्य 25,300 पर दिख रहा है। इसके बाद ये सितंबर सीरीज में 25,500 की ओर बढ़त दिख सकता है। वहीं, नीचे की ओर इसके लिए 25,000-24,950 के जोन में सपोर्ट होगा। बैंक निफ्टी के 51,500 को स्तर को पार करने की संभावना है। लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि यह क्लोजिंग बेसिस पर 51,000 के सपोर्ट को बनाए रखे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 10:15 AM
Trading Strategy: शॉर्ट टर्म में तेजी कायम रहने की उम्मीद, एक्सपर्ट्स से जाने निफ्टी और बैंक निफ्टी में कमाई की रणनीति
Stock Market : इंडिया VIX 13-14 जोन के आसपास मंडरा रहा है और कुल मिलाकर निचला बेस बुल्स को उच्च स्तरों पर खरीदारी करने के लिए सपोर्ट दे रहा है

Trading plan : बेंचमार्क निफ्टी ने 29 अगस्त को मंथली एफएंडओ एक्सपायरी सत्र के दौरान एक नया ऑल-टाइम क्लोजिंग हाई दर्ज किया। कल इसने बैंक निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी में लगातार 11वें कारोबारी सत्र में तेजी कायम रही। मोमेंटम इंडीकेटर्स भी पॉजिटिव जोन में कायम हैं। ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी तत्काल लक्ष्य के रूप में 25,300 की ओर बढ़ रहा है। इसके बाद सितंबर सीरीज में ही इसमें 25,500 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 25,000-24,950 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है।

बैंक निफ्टी के भी जल्द ही 51,500 के स्तर को पार करने की संभावना है। लेकिन इसके लिए इसको क्लोजिंग बेसिस पर 51,000 के सपोर्ट को बनाए रखना होगा।

कल गुरुवार को निफ्टी 50 इंडेक्स 100 अंक चढ़कर 25,152 पर पहुंच गयाथा। जबकि बैंक निफ्टी 9 अंक बढ़कर वौलैटिलिटी के बीच 51,153 पर बंद हुआ। एनएसई पर 1,647 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 715 शेयरों में तेजी आई थी।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें