मार्केट के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सितंबर के अपने ऑल-टाइम हाई से 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं। पिछले डेढ़ महीने से जारी गिरावट का असर रिटेल इनवेस्टर्स के सेंटीमेंट पर पड़ा है। हालांकि, अगर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल के मुताबिक रहते हैं तो इसका स्टॉक मार्केट्स पर पॉजिटिव असर दिख सकता है। इस बीच, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का पॉजिटिव असर भी मार्केट्स पर पड़ने के आसार हैं। सवाल है कि क्या इनवेस्टर्स को सस्ते भाव पर खरीदारी करनी चाहिए? या अभी इंतजार करना चाहिए, क्योंकि मार्केट में गिरावट बढ़ सकती है?
