Market Trend : निफ्टी 23 सितंबर को न्यू हाई पर बंद हुआ और 26,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुंच गया। इसके साथ ही एफएंडओ एक्सपायरी वाले हफ्ते की सकारात्मक शुरुआत हुई। आने वाले सत्रों में यह मोमेंटम निफ्टी को 26,000 से ऊपर ले जा सकता है। हालांकि, बाजार जानकारों का कहना है कि इसका 26,000 से ऊपर टिकना जरूरी होगा। निफ्टी के लिए अब 25,700 पर तत्काल सपोर्ट है। इसके बाद 25,500 पर अगला बड़ा सपोर्ट है। बैंक निफ्टी के 53,800 और 53,500 के स्तर पर सपोर्ट के साथ 54,500 की ओर बढ़ने की उम्मीद है।