क्रॉम्पटन (Crompton) के शेयरों पर बात करते हुए prakashgaba.com प्रकाश गाबा ने कहा कि इस क्रॉमप्टन का चार्ट स्ट्रक्चर मजबूत है। आज जो मूव बना हुआ है उसमें स्टॉक 392 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक के लिए 380 रुपए पर सपोर्ट है। स्टॉक में एक अपमूव आ सकता है। बीच में करेक्टिव मूव भी संभव है। किसी अपमूव में ये 440 रुपए तक जा सकता है। अगर आपका नजरिया लॉन्ग टर्म का है तो ये बॉय एंड होल्ड स्टॉक है। इसका हाल का हाई 500 रुपए का है। यहां पर इस स्टॉक का साइकोलॉजिकल रजिस्टेंस है। स्टॉक में लंबे नजरिए से बने रहें।
