Get App

Transport Corp of India के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, जानिए कितना है टारगेट प्राइस

Transport Corp of India Share Price : पिछले एक महीने में ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। पिछले 6 महीने में इसने महज 4 परसेंट का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक स्टॉक में 1 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक साल में इसने 37 परसेंट का मुनाफा कराया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Mar 26, 2024 पर 7:38 PM
Transport Corp of India के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, जानिए कितना है टारगेट प्राइस
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Transport Corporation of India Share Price : अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। आज 26 मार्च को यह शेयर 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 824.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 6,411 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,080 रुपये और 52-वीक लो 591 रुपये है।

Transport Corporation of India पर क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान 22 मार्च 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों पर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 1030 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 25 फीसदी की तेजी की संभावना जताई गई है।

शिपबिल्डर्स की आर्थिक स्थिरता में चुनौतियों के कारण हाल ही में दो नए शिप अधिग्रहण के कॉन्ट्रैक्ट को रद्द करने के बाद TCI नए छोटे शिप अधिग्रहण और संभवतः बड़े शिप अधिग्रहण पर भी विचार कर रहा है। मैनेजमेंट ने FY2024 और FY2025 के लिए अपने टॉपलाइन और बॉटमलाइन ग्रोथ गाइडेंस को सालाना 5-10% और 10-15% पर बरकरार रखा। वित्त वर्ष 2025 में माल ढुलाई में सुधार की उम्मीद है जबकि SCM मजबूत रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें