टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent) और नवरत्न PSU भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को निफ्टी50 इंडेक्स में शामिल किया गया है। ये बदलाव 30 सितंबर से प्रभावी होंगे। इसके चलते 26 अगस्त को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और ट्रेंट के शेयरों में तेजी आई। बीईएल, एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी है। एनएसई इंडेक्स की इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी (इक्विटी) ने ब्रॉड मार्केट इंडेक्स की अर्ध-वार्षिक समीक्षा के एक हिस्से के रूप में विभिन्न निफ्टी इक्विटी सूचकांकों में बदलाव करने का निर्णय लिया है।
