Get App

Trump's 25% Tariff: ट्रंप के टैरिफ से इन सेक्टर में मचेगा कोहराम! आपके पोर्टफोलियो में हैं स्टॉक्स?

इलेक्ट्रॉनिक्स, झींगा, जेम्स एंड ज्वैलरी के निर्यातकों को 1 अगस्त से काफी दबाव का सामना करना पड़ सकता है। सोने और चांदी की ज्वैलरी के मामले में 1 अगस्त से टैरिफ में बढ़ोतरी 19 प्रतिशत की होगी। अमेरिका को भारत से झींगा निर्यात पर कस्टम ड्यूटी बढ़कर 25% हो जाएगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 9:12 AM
Trump's 25% Tariff: ट्रंप के टैरिफ से इन सेक्टर में मचेगा कोहराम! आपके पोर्टफोलियो में हैं स्टॉक्स?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से 31 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आने का डर है।

अमेरिका की ओर से भारतीय सामानों के इंपोर्ट पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। साथ ही रूस से सैन्य उपकरण और तेल खरीदने के लिए भारत पर पेनल्टी भी लगाई गई है। टैरिफ और पेनल्टी 1 अगस्त 2025 से लागू होने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से 31 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आने का डर है। फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स, जेम्स एंड ज्वैलरी, झींगा, न्यूक्लियर रिएक्टर्स और मशीनरी, टेक्सटाइल एंड अपैरल समेत कई सेक्टर्स के शेयर लुढ़क सकते हैं।

अमेरिका को निर्यात की जाने वाली दवाओं पर टैरिफ जीरो से बढ़कर 25% हो सकने की आशंका से सन फार्मास्युटिकल, ल्यूपिन और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज जैसी कंपनियों के शेयरों को बड़ा झटका लग सकता है। सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय दवा कंपनियों का आधे से ज्यादा निर्यात अमेरिका को होता है।

जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर

इलेक्ट्रॉनिक्स, झींगा, जेम्स एंड ज्वैलरी के निर्यातकों को 1 अगस्त से काफी दबाव का सामना करना पड़ सकता है। वित्त वर्ष 2023-24 में भारत के जेम्स एंड ज्वैलरी के कुल निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी लगभग 30% थी। अमेरिका को जेम्स एंड ज्वैलरी के कुल निर्यात में आधे से भी ज्यादा हिस्सा कटे और पॉलिश किए हुए हीरों का था। एक्सपोर्ट की कुल वैल्यू 5.6 अरब डॉलर रही। अमेरिका को बेचे जाने वाले इन प्रोडक्ट्स पर अब तक कोई टैरिफ नहीं था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें