अमेरिका की ओर से भारतीय सामानों के इंपोर्ट पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। साथ ही रूस से सैन्य उपकरण और तेल खरीदने के लिए भारत पर पेनल्टी भी लगाई गई है। टैरिफ और पेनल्टी 1 अगस्त 2025 से लागू होने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से 31 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आने का डर है। फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स, जेम्स एंड ज्वैलरी, झींगा, न्यूक्लियर रिएक्टर्स और मशीनरी, टेक्सटाइल एंड अपैरल समेत कई सेक्टर्स के शेयर लुढ़क सकते हैं।