Market trend: ट्रंप टैरिफ से बाजार का सेंटिमेंट कमजोर हो गया है। निफ्टी सौ प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24700 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी में भी 150 प्वाइंट का दबाव है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। ऐसे में मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान ने कहा कि ट्रंप के फैसले पर हमारे मार्केट ने बहुत ही सधा हुआ मैच्योर रिएक्शन दिया है। बाजार अब अर्निंग्स की तरफ ज्यादा ध्यान देता है। पिछले 2-3 दिनों में आए नतीजे भी अच्छे रहे हैं। इससे बाजार को सपोर्ट मिला है। इससे भी बाजार को सपोर्ट मिला है। हमारी इकोनॉमी घरेलू खपत पर ज्यादा निर्भर है। इसकी वजह से ट्रंप टैरिफ का हम पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है।
