Get App

Experts views : भारत के लिए ट्रंप की नीतियां जोखिम और अवसर दोनों करेंगी पेश, इंडेक्स दिग्गजों और बड़े मिडकैप काउंटरों पर रहे फोकस

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने आज 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ तेजी की ओर अपनी वापसी को जारी रखा। सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी धीरे-धीरे ऊपर बढ़ा। अमेरिकी बाजारों में तेजी से भारतीय बाजारों को भी बल मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2024 पर 6:00 PM
Experts views : भारत के लिए ट्रंप की नीतियां जोखिम और अवसर दोनों करेंगी पेश, इंडेक्स दिग्गजों और बड़े मिडकैप काउंटरों पर रहे फोकस
Experts views : अब बाजार का फोकस यूएस फेड मीटिंग के नतीजों और ट्रम्प की संरक्षणवादी नीतियों के यूएस और ग्लोबल इकोनॉमी पर पड़ने वाले प्रभाव पर रहेगा। ट्रंप की जीत पर बाजार ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है

6 नवंबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 24,500 के आसपास रहने के साथ मजबूत नोट पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 901.50 अंक या 1.13 फीसदी बढ़कर 80,378.13 पर और निफ्टी 270.70 अंक या 1.12 फीसदी बढ़कर 24,484 पर बंद हुआ है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि अमेरिकी चुनाव के नतीजों के बाद ग्लोबल बाजारों में राहत की लहर देखने को मिली है। अमेरिका में ट्रंप को मिले मजबूत जनादेश के साथ राजनीतिक अनिश्चितता कम हुई है। इससे अमेरिका में कर कटौती और सरकारी खर्च में बढ़त की उम्मीदें बढ़ी हैं। इससे इक्विटी मार्केट को सपोर्ट मिला है। भारत में भी आज चौतरफा तेजी रही है। अमेरिका में आईटी खर्च में उछाल की उम्मीद के चलते आईटी शेयरों में तूफानी तेजी रही है।। ​​आईटी कंपनियों के Q2 नतीजों के मुताबिक अमेरिका में BFSI खर्च में सुधार हुआ है जो भारतीय कंपनियो के लिए अच्छा संकेत है।

टेक्निकल व्यू

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने आज 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ तेजी की ओर अपनी वापसी को जारी रखा। सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी धीरे-धीरे ऊपर बढ़ा। अमेरिकी बाजारों में तेजी से भारतीय बाजारों को भी बल मिला। दिन बढ़ने के साथ ट्रंप की सत्ता में वापसी की संभावना मजबूत होती गई। साथ ही बाजार भी तेजी पकड़ता रहा । सभी सेक्टरों ने इस रिकवरी में योगदान दिया। निफ्टी ने दो दिनों की रिकवरी के बाद 24,500 के रजिस्टेंस का फिर से सामना किया। अगर निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो फिर इसमें 24,800 का स्तर संभव है। हालांकि सभी सेक्टर तेजी में हैं। लेकिन उम्मीद है कि बैंकिंग और आईटी आगे चलकर बाजार के मेन ग्रोथ ड्राइवर साबित होंगे। ट्रेडर्स को इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी पोजीशन बनानी चाहिए। लॉन्ग ट्रेड के लिए इंडेक्स दिग्गजों और बड़े मिडकैप काउंटरों पर फोकस करना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें