सरकार ने 27 फरवरी को तुहिन कांत पांडेय को सेबी का नया प्रमुख नियुक्त कर दिया। सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के रिटायर होने से ठीक एक दिन पहले सरकार ने पांडेय की इस पद पर नियुक्ति का ऐलान किया। बुच 28 फरवरी को रिटायर हो रही हैं। सेबी के प्रमुख के रूप में पांडेय का कार्यकाल तीन साल का होगा। अभी पांडेय फाइनेंस सेक्रेटरी और डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू में सेक्रेटरी हैं। वह ऐसे वक्त सेबी के चेयरपर्सन की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं, जब इंडियन स्टॉक मार्केट बीते 5 महीनों से लगातार गिर रहा है।
