दिग्गज दोपहिया कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) देश की ऐसी पहली कंपनी है जिसने किसी दक्षिण अमेरिकी देश में एंट्री मारी है। कंपनी ने आज 20 अक्टूबर को वेनेजुएला मार्केट में एंट्री का ऐलान किया। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। कंपनी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक यह स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर सर्विसुमिनिस्त्रोस जेपीजी (SERVISUMINISTROS JPG) के साथ मिलकर अपने प्रोडक्ट्स वेनेजुएला मार्केट में उतारेगी। इस ऐलान का आज कमजोर मार्केट में भी शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। इंट्रा-डे में आज यह 0.62 फीसदी उछलकर 1608.50 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि मुनाफावसूली और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के दबाव में यह 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1597.55 रुपये (TVS Motor Share Price) पर बंद हुआ है।