TVS Motor Share price- जापानी ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने भारत की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी TVS Motor की रेटिंग “neutral” से बढ़ाकर “buy” कर दी है और इसके टारगेट प्राइस में भी 53 फीसदी की बढ़त करते 903 रुपये से बढ़ाकर 1382 रुपये कर दिया है। फिलहाल यह स्टॉक 1,112.35 रुपये पर नजर आ रहा है। ऐसे में नोमुरा को अगले 1 साल में इस स्टॉक में करीब 24 फीसदी की बढ़त की संभावना दिख रही है। टीवीएस मोटर्स को लेकर सेटीमेंट मे आए सुधार की वजह कंपनी द्वारा हाल ही में किए गए नए लॉन्च और कमजोर पड़ती प्रतिस्पर्धा का सबसे बड़ा योगदान है।