Get App

नोमुरा ने TVS Motor की बढ़ाई रेटिंग, टारगेट प्राइस 53% बढ़ाया, जानिए क्या है वजह

TVS Motor Share price-नोमुरा को अगले 1 साल में TVS Motor में करीब 24 फीसदी की बढ़त की संभावना दिख रही है

Translated By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 08, 2022 पर 2:52 PM
नोमुरा ने TVS Motor की बढ़ाई रेटिंग, टारगेट प्राइस  53% बढ़ाया, जानिए क्या है वजह
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अब स्टार्टअप के लिए फंडिंग और पॉलिसी का एडवाटेज कम होता नजर आ रहा है।

TVS Motor Share price- जापानी ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने भारत की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी TVS Motor की रेटिंग “neutral” से बढ़ाकर “buy” कर दी है और इसके टारगेट प्राइस में भी 53 फीसदी की बढ़त करते 903 रुपये से बढ़ाकर 1382 रुपये कर दिया है। फिलहाल यह स्टॉक 1,112.35 रुपये पर नजर आ रहा है। ऐसे में नोमुरा को अगले 1 साल में इस स्टॉक में करीब 24 फीसदी की बढ़त की संभावना दिख रही है। टीवीएस मोटर्स को लेकर सेटीमेंट मे आए सुधार की वजह कंपनी द्वारा हाल ही में किए गए नए लॉन्च और कमजोर पड़ती प्रतिस्पर्धा का सबसे बड़ा योगदान है।

टीवीएस मोटर्स पर 07 नवंबर को जारी अपने रिपोर्ट में नोमुरा ने कहा है कि इस स्टॉक पर इसके नए टारगेट का निर्धारण वित्त वर्ष 2025 के अनुमानित आय के हायर P/E मल्टीप्ल को देखते हुए किया गया है। नोमुरा ने इस स्टॉक को P/E को वित्त वर्ष 2025 के अनुमानित अर्निंग से 18 गुना से बढ़ाकर 25 गुना कर दिया है।

नोमुरा का यह भी कहना है कि चेन्नई स्थिति ऑटोमेकर TVS Motor अपने प्रतिस्पर्धियों और दूसरे स्टार्टअप्स की तुलना में ज्यादा बेहतर स्थिति में नजर आ रही है।

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अब स्टार्टअप के लिए फंडिंग और पॉलिसी का एडवाटेज कम होता नजर आ रहा है। ऐसे में टीवीएस मोटर्स को फायदा होता नजर आएगा। इसके अलावा टीवीएस मोटर्स के नए लॉन्च को भी बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिलाहै। इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए एक अच्छी रणनीति पर आगे बढ़ रही है। जिसका इसको फायदा मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें