अदाणी ग्रुप (Adani Group) के बाद अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने ट्विटर (Twitter) के पूर्व सीईओ जैक डोरसी (Jack Dorsey) की नई कंपनी को निशाना बनाया है। ट्विटर छोड़ने के बाद जैक ने पेमेंट कंपनी ब्लॉक (Block) की शुरुआत की थी। अब हिंडनबर्ग ने इस पर यूजर्स की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने और नए ग्राहकों को जोड़ने की लागत काफी कम करके दिखाने का आरोप लगाया है। इसके चलते जैक की अमीरी को तगड़ा झटका लगा है। गुरुवार को उनकी दौलत 52.6 करोड़ डॉलर (4325.39 करोड़ रुपये) घट गई जो मई के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट रही। अरबपतियों की सूची ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक 11 फीसदी की गिरावट के बाद अब उनके पास 440 करोड़ डॉलर (36.2 हजार करोड़ रुपये) की संपत्ति है।