मनीकंट्रोल के फरवरी एनालिस्ट ट्रैकर में, निफ्टी-50 में शामिल दो शेयर 100 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। ये शेयर हैं- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) और हिंडाल्को (Hindalco)। अडानी पोर्ट्स पर 21 'BUY (खरीदें)' रेटिंग हैं। वहीं हिंडाल्को के पास 24 हैं। दोनों शेयरों पर कोई भी सेल या होल्ड की रेटिंग नहीं हैं। हैरानी की बात यह है कि अडानी पोर्ट्स के साथ-साथ हिंडाल्को को लेकर भी हाल में कई नकारात्मक खबरें आई हैं। उदाहरण के लिए, अमेरिका शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से अडानी ग्रुप पर 'स्टॉक की कीमतों में छेड़छाड़' और 'अकाउंटिंग फ्रॉड' का आरोप लगाने के बाद अडानी पोर्ट्स के शेयरों में भारी गिरावट आई थी।
