Get App

Nifty-50 में शामिल इन 2 शेयरों को एनालिस्ट्स ने दी सिर्फ 'BUY' रेटिंग, इन वजहों से तेजी का अनुमान

मनीकंट्रोल के फरवरी एनालिस्ट ट्रैकर में, निफ्टी-50 में शामिल दो शेयर 100 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। ये शेयर हैं- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) और हिंडाल्को (Hindalco)। अडानी पोर्ट्स पर 21 'BUY (खरीदें)' रेटिंग हैं। वहीं हिंडाल्को के पास 24 हैं। दोनों शेयरों पर कोई भी सेल या होल्ड की रेटिंग नहीं हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 07, 2023 पर 3:41 PM
Nifty-50 में शामिल इन 2 शेयरों को एनालिस्ट्स ने दी सिर्फ 'BUY' रेटिंग, इन वजहों से तेजी का अनुमान
अडानी पोर्ट्स के साथ-साथ हिंडाल्को को लेकर भी हाल में कई नकारात्मक खबरें आई हैं

मनीकंट्रोल के फरवरी एनालिस्ट ट्रैकर में, निफ्टी-50 में शामिल दो शेयर 100 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। ये शेयर हैं- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) और हिंडाल्को (Hindalco)। अडानी पोर्ट्स पर 21 'BUY (खरीदें)' रेटिंग हैं। वहीं हिंडाल्को के पास 24 हैं। दोनों शेयरों पर कोई भी सेल या होल्ड की रेटिंग नहीं हैं। हैरानी की बात यह है कि अडानी पोर्ट्स के साथ-साथ हिंडाल्को को लेकर भी हाल में कई नकारात्मक खबरें आई हैं। उदाहरण के लिए, अमेरिका शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से अडानी ग्रुप पर 'स्टॉक की कीमतों में छेड़छाड़' और 'अकाउंटिंग फ्रॉड' का आरोप लगाने के बाद अडानी पोर्ट्स के शेयरों में भारी गिरावट आई थी।

वहीं हिंडाल्को के शुद्ध मुनाफे में दिसंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी। जबकि इसकी बिक्री मामूली 6 प्रतिशत बढ़ी थी। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी लगातार नीचे की ओर रहा है। जून तिमाही में यह 15 प्रतिशत था, जो दिसंबर में घटकर 7 प्रतिशत पर आ गया। नोवेलिस और कैसर एल्युमिनियम के मैनेजमेंट के बयानों ने भी निकट अवधि के दबावों और बेवरेज कैन की मांग में कमजोरी पर जोर डाला है।

इसके बावजूद इन शेयरों में तेजी की क्या वजह है? आइए कुछ प्रमुख वजहों पर नजर डालतें हैं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें