Tyre Stocks To Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने तीन भारतीय टायर कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज की मानें तो इन शेयरों की कीमत में 40% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इनमें एमआरएफ (MRF), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) और सिएट (CEAT) के शेयर शामिल हैं। CLSA की रिपोर्ट के बाद इन शेयरों में आज 11 अप्रैल को शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान MRF, अपोलो टायर्स और CEAT के 3.5 फीसदी तक उछल गए।