Get App

Tyre Stocks: 40% तक दौड़ सकते हैं इन 3 टायर कंपनियों के शेयर, CLSA ने दी दांव लगाने की सलाह

Tyre Stocks To Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने तीन भारतीय टायर कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज की मानें तो इन शेयरों की कीमत में 40% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इनमें एमआरएफ (MRF), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) और सिएट (CEAT) के शेयर शामिल हैं। CLSA की रिपोर्ट के बाद इन शेयरों में आज 11 अप्रैल को शानदार तेजी देखने को मिली

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 1:01 PM
Tyre Stocks: 40% तक दौड़ सकते हैं इन 3 टायर कंपनियों के शेयर, CLSA ने दी दांव लगाने की सलाह
Tyre Stocks: अपोलो टायर्स के शेयर को CLSA ने 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है

Tyre Stocks To Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने तीन भारतीय टायर कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज की मानें तो इन शेयरों की कीमत में 40% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इनमें एमआरएफ (MRF), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) और सिएट (CEAT) के शेयर शामिल हैं। CLSA की रिपोर्ट के बाद इन शेयरों में आज 11 अप्रैल को शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान MRF, अपोलो टायर्स और CEAT के 3.5 फीसदी तक उछल गए।

CLSA ने MRF के शेयर को ओवरवेट की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके 1,28,599 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 14 फीसदी की और तेजी की संभावना जताती है।

वहीं अपोलो टायर्स के शेयर को ब्रोकरेज ने 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और इसके लिए 566 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 38 फीसदी तेजी की संभावना है।

CEAT के शेयर को ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 3,493 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में बुधवार के बंद भाव से करीब 30 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। CLSA का मानना है कि CEAT, प्रोडक्ट मिक्स और मार्जिन में सुधार के कारण आने वाले सालों में अच्छा प्रदर्शन करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें