Get App

UBL पर लगा 750 करोड़ रुपए का जुर्माना, ब्रोकरेजेस से जानें स्टॉक को बेचें, खरीदें या करें होल्ड

ब्रोकरेजेस का कहना है कि CCI के फैसले से वैल्युएशन की चिंता घटेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2021 पर 12:20 PM
UBL पर लगा 750 करोड़ रुपए का जुर्माना, ब्रोकरेजेस से जानें स्टॉक को बेचें, खरीदें या करें होल्ड

COMPETITION COMMISSION OF INDIA ने UNITED BREWERIES पर 750 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। कंपनी पर कई राज्यो में बियर की बिक्री और सप्लाई में CARTELISATION करने का आरोप लगा है। ऐसे में जानें स्टॉक पर ब्रोकरेजेस का क्या है नजरिया-

Brokerages on UBL

CITI की UBL पर राय

CITI ने UBL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1605 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी पर कैश/ रिजर्व के मद्देनजर 750 करोड़ रुपये का जुर्माना बड़ा है। इस शेयर में गिरावट की सूरत में खरीदारी का मौका है। इसमें लंबी अवधि में मजबूत ग्रोथ संभव है।

LUPIN और CAN FIN HOMES पर जानें निवेश के लिए ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट

GOLDMAN SACHS की UBL पर राय

GOLDMAN SACHS ने UBL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1501 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि CCI के फैसले से वैल्युएशन की चिंता घटेगी। कंपनी का नई लॉन्च पर अब ज्यादा फोकस होगा। इसके अलावा अब वॉल्यूम ग्रोथ पर नजर रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें