COMPETITION COMMISSION OF INDIA ने UNITED BREWERIES पर 750 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। कंपनी पर कई राज्यो में बियर की बिक्री और सप्लाई में CARTELISATION करने का आरोप लगा है। ऐसे में जानें स्टॉक पर ब्रोकरेजेस का क्या है नजरिया-

COMPETITION COMMISSION OF INDIA ने UNITED BREWERIES पर 750 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। कंपनी पर कई राज्यो में बियर की बिक्री और सप्लाई में CARTELISATION करने का आरोप लगा है। ऐसे में जानें स्टॉक पर ब्रोकरेजेस का क्या है नजरिया-
Brokerages on UBL
CITI की UBL पर राय
CITI ने UBL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1605 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी पर कैश/ रिजर्व के मद्देनजर 750 करोड़ रुपये का जुर्माना बड़ा है। इस शेयर में गिरावट की सूरत में खरीदारी का मौका है। इसमें लंबी अवधि में मजबूत ग्रोथ संभव है।
GOLDMAN SACHS की UBL पर राय
GOLDMAN SACHS ने UBL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1501 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि CCI के फैसले से वैल्युएशन की चिंता घटेगी। कंपनी का नई लॉन्च पर अब ज्यादा फोकस होगा। इसके अलावा अब वॉल्यूम ग्रोथ पर नजर रहेगी।
ONGC
सप्लाई घटने से क्रूड कीमतें 3 साल की ऊंचाई के करीब पहुंच गई हैं। इस समय ब्रेंट 79 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। ONGC, OIL और HOEC जैसी EXPLORATION कंपनियों पर नजर रखनी चाहिए।
Brokerages on ONGC
JP Morgan की ONGC पर राय
JP Morgan ने ONGC पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 190 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी इस समय एनर्जी सेक्टर में सबसे मजबूत स्थिति में है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।