UltraTech Cement-Kesoram Share Swap Ratio: केसोराम इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट ने आज अधिग्रहण के लिए शेयर स्वैप रेश्यो का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 1:52 का रेश्यो फिक्स किया है यानी कि केसोराम इंडस्ट्रीज के 52 शेयरों के बदले में शेयरहोल्डर्स को अल्ट्राटेक सीमेंट के 1 शेयर मिलेंगे। यह स्कीम 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगा। आदित्य बिड़ला ग्रुप की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने इसके अलावा एक और अहम ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि अगले दो वर्षों में 1,800 करोड़ रुपये के निवेश के साथ यह वायर और केबल्स सेक्टर में एंट्री करेगी। केसोराम ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 मार्च फिक्स की है।