Get App

Kesoram के शेयरहोल्डर्स को किस रेश्यो में मिलेंगे UltraTech के शेयर? हो गया तय, अब वायर और केबल भी बनाएगी अल्ट्राटेक

UltraTech Cement-Kesoram Share Swap Ratio: आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट जल्द ही केसोराम इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण कर लेगी। अब आज कंपनी ने इस अधिग्रहण के लिए शेयर स्वैप रेश्यो का ऐलान कर दिया है। अल्ट्राटेक सीमेंट ने इसके अलावा एक और अहम ऐलान किया है कि यह वायर्स और केबल्स सेगमेंट में एंट्री करेगी। चेक करें स्वैप रेश्यो और नए सेगमेंट में एंट्री के योजना की डिटेल्स

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 8:11 PM
Kesoram के शेयरहोल्डर्स को किस रेश्यो में मिलेंगे UltraTech के शेयर? हो गया तय, अब वायर और केबल भी बनाएगी अल्ट्राटेक
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला का कहना है कि केबल्स और वायर सेगमेंट में एंट्री के जरिए अल्ट्राटेक सीमेंट कंस्ट्रक्शन सेक्टर में स्थिति और मजबूत करेगी लेतिन सीमेंट बिजनेस पर फोकस बना रहेगा।

UltraTech Cement-Kesoram Share Swap Ratio: केसोराम इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट ने आज अधिग्रहण के लिए शेयर स्वैप रेश्यो का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 1:52 का रेश्यो फिक्स किया है यानी कि केसोराम इंडस्ट्रीज के 52 शेयरों के बदले में शेयरहोल्डर्स को अल्ट्राटेक सीमेंट के 1 शेयर मिलेंगे। यह स्कीम 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगा। आदित्य बिड़ला ग्रुप की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने इसके अलावा एक और अहम ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि अगले दो वर्षों में 1,800 करोड़ रुपये के निवेश के साथ यह वायर और केबल्स सेक्टर में एंट्री करेगी। केसोराम ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 मार्च फिक्स की है।

वायर और केबल्स बिजनेस को लेकर क्या है UltraTech Cement का प्लान?

अल्ट्राटेक सीमेंट का कहना कि वह अगले दो वर्षों में गुजरात के भरुच में 1,800 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक वायर और केबल प्लांट स्थापित करेगी। यह प्लांट दिसंबर 2026 तक चालू होने की उम्मीद है। कंपनी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक यह कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अपनी स्थिति को मजबूत करने की स्ट्रैटेजी के तहत ही है। कंपनी बिल्डिंग प्रोडक्ट्स डिविजन के जरिए इस सेगमेंट में एंट्री करेगी। कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 2019 से वित्त वर्ष 2024 के बीच वायर्स एंड केबल्स इंडस्ट्री का रेवेन्यू सालाना करीब 13 फीसदी की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ा है और आगे भी मजबूत रुझान बना रहने वाला है। अल्ट्राटेक का कहना है कि चूंकि अब मार्केट अनऑर्गेनाइज्ड से ऑर्गेनाइज्ड की तरफ शिफ्ट हो रहा है तो इस सेक्टर में किसी भरोसेमंद नाम के लिए शानदार मौका है।

लेकिन सीमेंट कारोबार पर बना रहेगा फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें