Top F&O Calls: आज सेंसेक्स में टाटा स्टील, एलएंडटी, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि टाइटन, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी के शेयर लाल निशान में नजर आये। आज निफ्टी में जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, कोल इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल्स, डिविज लैब के शेयर गेनर्स के रूप में हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। मिडकैप्स की बात करें तो कोहिनूर फूड्स, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, जैन इरीगेशन, श्री रामा न्यूजप्रिंट, तमिलनाडु पेट्रो, नाहर स्पिन के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। जबकि क्रिसिल, ट्रेंट, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाइटन, एल्जी ग्रुप और बर्जर पेंट्स के शेयर लाल निशान में नजर आये। इस बीच आज sharadmishra.com के शरद मिश्रा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
