Get App

Union Budget FY2025: बजट के बाद के हफ्ते में मार्केट चढ़ेगा या गिरेगा?

Union Budget FY2025: स्टॉक मार्केट को उम्मीद है कि सरकार 1 फरवरी को यूनियन बजट में जीडीपी ग्रोथ बढ़ाने वाले उपायों का ऐलान करेगी। सरकार कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में राहत देगी। साथ ही सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर में करीब 10 फीसदी वृद्धि कर सकती है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 1:33 PM
Union Budget FY2025: बजट के बाद के हफ्ते में मार्केट चढ़ेगा या गिरेगा?
जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक, बजट के बाद के हफ्ते में Nifty 50 का औसत रिटर्न 1.1 फीसदी है।

Budget 2023: स्टॉक मार्केट में 31 जनवरी को लगातार चौथ दिन तेजी दिखी। अब मार्केट की उम्मीदें 1 फरवरी को पेश होने वाले यूनियन बजट से बढ़ गई हैं। सरकार यूनियन बजट में इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने के उपायों का ऐलान कर सकती है। कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए इनकम टैक्स रेट्स में कमी की जा सकती है। सरकार खर्च बढ़ाने और फिस्कल कंसॉलिडेशन के बीच संतुलन बनाने की भी कोशिश करेगी। सरकार के ऐलानों का स्टॉक मार्केट्स पर असर पड़ेगा।

बजट के दिन मार्केट में बड़ा उतारचढ़ाव

आम तौर पर बजट में होने वाले ऐलान पर स्टॉक मार्केट्स की करीबी नजरें रहती हैं। इसलिए बजट के दिन स्टॉक्स मार्केट में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिलता है। निफ्टी कभी ऊपर जाता है तो कभी तेजी से नीचे आता है। जहां तक बजट के बाद के हफ्तों का सवाल है तो एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्टॉक मार्केट में स्थिरता दिखेगी, क्योंकि बाजार पर पहले ही संभावित ऐलान का असर पड़ चुका है।

पहले हफ्ते में 1.1 फीसदी का औसत रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें