United Breweries share: यूनाइटेड ब्रुअरीज के शेयरों में आज 8 जनवरी को 5 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 5.55 फीसदी टूटकर 1959.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने तेलंगाना बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (TGBCL) को बीयर की सप्लाई रोक दी है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ इसका मार्केट कैप घटकर 51,919 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2202.90 रुपये और 52-वीक लो 1645.80 रुपये है।
