Top F&O Calls: बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ की बात करें तो चंबल फर्टिलाइजर्स, पेट्रोनेट एलएनजी, गुजरात गैस, इंडस टावर्स, एचपीसीएल, सेल, संवर्धन मदरसन, आरती इंडस्ट्रीज और ट्रेंट के शेयर लाल निशान में दिखाई दिये। दूसरी तरफ पेज इंडस्ट्रीज, इंडियन होटल्स, एबी फैशन एंड रिटेल्स, ग्रैन्यूल्स, इंडिया, विप्रो, इंफोसिस, कोलगेट, टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। इस बीच आज JM Financial की सोनी पटनायक ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
