Uno Minda share: ऊनो मिंडा के शेयरों में आज 12 नवंबर को 10 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 8.72 फीसदी की बढ़त के साथ 1002.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई है। आज की तेजी के साथ यूनो मिंडा का मार्केट कैप बढ़कर 57,574 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,252.85 रुपये और 52-वीक लो 605.05 रुपये है।
