Get App

Uno Minda के शेयर बने रॉकेट, सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद 10% की मजबूत रैली

Uno Minda share: ऊनो मिंडा ने फर्रुखनगर में अपने नए ग्रीनफील्ड प्लांट में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और Q3FY27 तक मानेसर फैसिलिटी को शिफ्ट करने की योजना बना रही है। कंपनी Q3FY25 तक पुणे में अपने फोर-व्हीलर लाइटिंग प्लांट में कामकाज शुरू करने के लिए भी तैयार है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 5:27 PM
Uno Minda के शेयर बने रॉकेट, सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद 10% की मजबूत रैली
Uno Minda के शेयरों में आज 12 नवंबर को 10 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई।

Uno Minda share: ऊनो मिंडा के शेयरों में आज 12 नवंबर को 10 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 8.72 फीसदी की बढ़त के साथ 1002.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई है। आज की तेजी के साथ यूनो मिंडा का मार्केट कैप बढ़कर 57,574 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,252.85 रुपये और 52-वीक लो 605.05 रुपये है।

Uno Minda के तिमाही नतीजे

Q2FY25 में ऊनो मिंडा का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 23 फीसदी और सालाना 15 फीसदी बढ़कर 245.2 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 11 फीसदी और सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 4244.8 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर तिमाही में EBITDA सालाना 20 फीसदी बढ़कर 482 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन एक साल पहले की अवधि में 11.09 फीसदी से बढ़कर 11.36 फीसदी हो गया।

Uno Minda का कारोबार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें