वेनेजुएला पर अमेरिका के कब्जे का असर सिर्फ क्रूड की कीमतों तक सीमित नहीं रहेगा। अमेरिका के इस दांव के पीछे उसकी सिर्फ उसकी ऑयल डिप्लोमैसी नहीं है। दरअसल, अमेरिका ऑयल की सप्लाई चेन को कंट्रोल में करना चाहता है। इससे उसे चीन के असर को कम करने में भी मदद मिलेगी। इस साल की शुरुआत में अमेरिका ने चीन के असर को कम करने के लिए पनामा को मनाने की कोशिश की थी। इस वजह से अमेरिका के इस कदम का असर पूरे फाइनेंशियल मार्केट्स पर पड़ेगा।
