Get App

वेनेजुएला पर कब्जे की वजह सिर्फ तेल का खेल है या अमेरिका के असल इरादे कुछ और हैं?

दुनिया में तेल का सबसे बड़ा भंडार वेनेजुएला में है। 2017 से पहले यह देश रोजाना 25 लाख बैरल से ज्यादा क्रूड ऑयल का उत्पादन करता था। पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप की टेढ़ी नजर वेनेजुएला पर रही है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jan 05, 2026 पर 9:13 PM
वेनेजुएला पर कब्जे की वजह सिर्फ तेल का खेल है या अमेरिका के असल इरादे कुछ और हैं?
अमेरिका की नजरें वेनेजुएला के दूसरे प्राकृतिक संसाधनों पर भी है। इनमें नेचुरल गैस, कोयला और सोना शामिल हैं।

वेनेजुएला पर अमेरिका के कब्जे का असर सिर्फ क्रूड की कीमतों तक सीमित नहीं रहेगा। अमेरिका के इस दांव के पीछे उसकी सिर्फ उसकी ऑयल डिप्लोमैसी नहीं है। दरअसल, अमेरिका ऑयल की सप्लाई चेन को कंट्रोल में करना चाहता है। इससे उसे चीन के असर को कम करने में भी मदद मिलेगी। इस साल की शुरुआत में अमेरिका ने चीन के असर को कम करने के लिए पनामा को मनाने की कोशिश की थी। इस वजह से अमेरिका के इस कदम का असर पूरे फाइनेंशियल मार्केट्स पर पड़ेगा।

अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की इकोनॉमी को ध्वस्त किया

अमेरिकी प्रतिबंध और कोविड की महामारी ने वेनेजुएला की इकोनॉमी को ध्वस्त कर दिया है। वेनेजुअला की अर्थव्यवस्था तेल पर आधारित रही है। दुनिया में तेल का सबसे बड़ा भंडार वेनेजुएला में है। 2017 से पहले यह देश रोजाना 25 लाख बैरल से ज्यादा क्रूड ऑयल का उत्पादन करता था। पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप की टेढ़ी नजर वेनेजुएला पर रही है। बतौर राष्ट्रपति अपने पहले कार्यकाल में ही ट्रंप ने वेनेजु्एला पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे।

वेनेजुएला में तेल का उत्पादन 78 फीसदी घट गया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें