दुनिया की 6 बड़ी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के वैल्यू पर नजर रखने वाला इंडेक्स US dollar index एशियाई डे के आरंभ में 0.1 फीसदी गिरकर 106.17 पर आ गया। जिससे यह सोमवार के निम्नतम स्तर 106.13 के करीब पहुंच गया। ये 10 दिसंबर के बाद का इसका सबसे कमजोर स्तर है। कमजोर आर्थिक आंकड़ों के बाद शॉर्ट टर्म ट्रेजरी यील्य में आई गिरावट के दबाव में बुधवार को अमेरिकी डॉलर दूसरी बड़ी करेंसीज के मुकाबले 11 हफ्ते के निचले स्तर के करीब पहुंच गया।
