Get App

यूएस फेड ने पॉलिसी रेट में की 0.25% की बढ़त, जानिए बाजार पर क्या होगा इसका असर

मनीकंट्रोल ने 2021 अब तक से होने वाली फेड बैठकों के फैसलों का S&P 500 और Nifty 50 पर पड़ने वाले असर पर एक रिसर्च किया है। इससे निकल कर आया है कि ये दोनों इंडेक्स फेड बैठकों के फैसलों से प्रभावित तो होते हैं लेकिन इसका असर बहुत ज्यादा और लंबा नहीं होता। ऐसे में ट्रेडर अपनी ट्रेडिंग रणनीति में फेड के रेट डिसीजन को बहुत ज्यादा अहमियत नहीं देते

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 04, 2023 पर 8:46 AM
यूएस फेड ने पॉलिसी रेट में की 0.25% की बढ़त, जानिए बाजार पर क्या होगा इसका असर
फेड रेट के फैसले का बाजार पर शॉर्ट टर्म असर होगा और शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी बड़े ट्रेंड की दिशा में आगे बढ़ेगा

भारतीय बाजार पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के फैसले के प्रभाव को लेकर ट्रेडर काफी हद तक उदासीन लग रहे हैं। हालांकि वे स्वीकार करते हैं कि बाजार में इसकी वजह से तत्काल कुछ रिएक्शन देखने को मिल सकता है। लेकिन उनका ये भी मानना कि इससे कोई ऐसा बदलाव नहीं होगा जिससे उनको अपनी निवेश रणनीतियों में कोई बदलाव करना पड़े।

जानिए क्या कहते हैं पिछले अनुभव

यूएस फेड दर के फैसले के प्रति भारतीय ट्रेडर्स की उदासीनता उनके अनुभव पर आधारित है। आमतौर पर ये देखने को मिलता है कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के बाद अमेरिकी बाजार आमतौर पर बड़े पैमाने पर रिएक्ट करता है। लेकिन भारतीय बाजार आंख मूंदकर अमेरिकी बाजार का अनुसरण नहीं करते हैं।

मनीकंट्रोल ने 2021 अब तक से होने वाली फेड बैठकों के फैसलों का S&P 500 और Nifty 50 पर पड़ने वाले असर पर एक रिसर्च किया है। इससे निकल कर आया है कि ये दोनों इंडेक्स फेड बैठकों के फैसलों से प्रभावित तो होते हैं लेकिन इसका असर बहुत ज्यादा और लंबा नहीं होता। ऐसे में ट्रेडर अपनी ट्रेडिंग रणनीति में फेड के रेट डिसीजन को बहुत ज्यादा अहमियत नहीं देते।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें