US Market Crash: अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार 10 मार्च को भारी गिरावट आई। खासतौर से टेक्नोलॉजी शेयरों को तगड़ा झटका लगा, जिसके चलते Nasdaq 100 इंडेक्स 3.8% लुढ़क गया। यह इसमें साल 2022 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। इस एक दिन की बिकवाली से नैस्डेक इंडेक्स में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू करीब 1.1 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 91 लाख करोड़ रुपये) कम हो गई। वहीं अमेरिका की 7 सबसे बड़ी टेक कंपनियों के शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला इंडेक्स, ब्लूमबर्ग मैग्नीफिशेंट 7 इंडेक्स सोमवार को एक झटके में 5.4 फीसदी लुढ़क गया। दिसंबर 2024 के रिकॉर्ड हाई से अबतक यह इंडेक्स 20 फीसदी नीचे आ चुका है। बता दें कि मैग्नीफिशेंट 7 कंपनियों में गूगल, एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, एमेजॉन और टेस्ला जैसी दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनियां शामिल हैं।
