Get App

US Market Crash: अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों में मचा हड़कंप, टेक कंपनियों के ₹91 लाख करोड़ डूबे

US Market Crash: अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार 10 मार्च को भारी गिरावट आई। खासतौर से टेक्नोलॉजी शेयरों को तगड़ा झटका लगा, जिसके चलते Nasdaq 100 इंडेक्स में 3.8% की गिरावट आई। इस एक दिन की बिकवाली से नैस्डेक इंडेक्स में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू करीब 1.1 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 91 लाख करोड़ रुपये) कम हो गई। वहीं ब्लूमबर्ग मैग्नीफिशेंट 7 इंडेक्स सोमवार को एक झटके में 5.4% लुढ़क गया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 8:52 AM
US Market Crash: अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट,  निवेशकों में मचा हड़कंप, टेक कंपनियों के ₹91 लाख करोड़ डूबे
US Market Crash: सबसे ज्यादा झटका टेस्ला को लगा, जिसके शेयरों में 15% की गिरावट आई

US Market Crash: अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार 10 मार्च को भारी गिरावट आई। खासतौर से टेक्नोलॉजी शेयरों को तगड़ा झटका लगा, जिसके चलते Nasdaq 100 इंडेक्स 3.8% लुढ़क गया। यह इसमें साल 2022 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। इस एक दिन की बिकवाली से नैस्डेक इंडेक्स में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू करीब 1.1 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 91 लाख करोड़ रुपये) कम हो गई। वहीं अमेरिका की 7 सबसे बड़ी टेक कंपनियों के शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला इंडेक्स, ब्लूमबर्ग मैग्नीफिशेंट 7 इंडेक्स सोमवार को एक झटके में 5.4 फीसदी लुढ़क गया। दिसंबर 2024 के रिकॉर्ड हाई से अबतक यह इंडेक्स 20 फीसदी नीचे आ चुका है। बता दें कि मैग्नीफिशेंट 7 कंपनियों में गूगल, एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, एमेजॉन और टेस्ला जैसी दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनियां शामिल हैं।

सबसे ज्यादा झटका टेस्ला को लगा, जिसके शेयरों में 15% की गिरावट आई और इस साल अब तक इसका कुल नुकसान 45% तक पहुंच गया। Nvidia के शेयर भी 5.1% गिरे, जिससे कंपनी का मार्केट वैल्यू सिर्फ 2 महीनों में 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा घट गया।

इस जबरदस्त गिरावट के पीछे अमेरिका में आर्थिक मंदी की बढ़ती आशंका को मुख्य वजह माना जा रहा है। ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों और डोनाल्ड ट्रंप के खुद यह संकेत देने के बाद कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ सकती है, निवेशकों के बीच घबराहट बढ़ गई। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने कहा था कि वह सत्ता में आते ही पहले ही दिन से टैरिफ लगाएंगे, जिससे टैक्स कटौती का भार कम होगा और अर्थव्यवस्था को झटका नहीं लगेगा। लेकिन अब उनके बयानों में बदलाव से बाजार में अस्थिरता बढ़ गई है।

Fulton Breakefield Broenniman के रिसर्च डायरेक्टर माइकल बेली ने इस पर कहा, "जिन स्टॉक्स ने पैसा बनाया है उन्हें बेचो, मंदी की आशंका को गले लगाओ और बाजार से बचकर रहो।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें