Get App

टैरिफ पर ट्रंप के एक ऐलान से अमेरिकी बाजार टूटे, Dow Jones और नैस्डेक 1% नीचे; होंडा, टोयोटा के शेयर 4% गिरे

US Stock Markets: ट्रंप के ऐलान के बाद गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक और एपल के शेयर 1 प्रतिशत टूट गए। AMD और Nvidia के शेयरों में भी गिरावट है। जापान और साउथ कोरिया के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानि ETFs में गिरावट आई

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 11:24 PM
टैरिफ पर ट्रंप के एक ऐलान से अमेरिकी बाजार टूटे, Dow Jones और नैस्डेक 1% नीचे; होंडा, टोयोटा के शेयर 4% गिरे
ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया के प्रोडक्ट्स पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ के लिए दोनों देशों को लेटर भेज दिए हैं।

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को गिरावट की मार झेल रहे हैं। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 525 पॉइंट या 1.2 प्रतिशत लुढ़क गया है। वहीं S&P 500, 0.9 प्रतिशत नीचे है। नैस्डेक कंपोजिट में 1 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। अमेरिकी बाजार में गिरावट की अहम वजह है जापान और दक्षिण कोरिया पर अमेरिकी टैरिफ का ऐलान। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने जापान और दक्षिण कोरिया के अमेरिका आने वाले प्रोडक्ट्स पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के लिए दोनों देशों को लेटर भेज दिए हैं।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि अगर जापान या दक्षिण कोरिया में से कोई इस टैरिफ के जवाब में अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगाता है तो अमेरिकी टैरिफ की दर बढ़ा दी जाएगी। ​ट्रंप के इस ऐलान के बाद गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक और एपल के शेयर 1 प्रतिशत टूट गए। AMD और Nvidia के शेयरों में भी गिरावट है। वहीं टोयोटा मोटर और होंडा मोटर के शेयर 4 प्रतिशत तक नीचे आ गए।

48 घंटों में होने वाली हैं कई व्यापार घोषणाएं

अमेरिका के ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने सोमवार को सीएनबीसी के "स्क्वाक बॉक्स" पर कहा कि अगले 48 घंटों में कई व्यापार घोषणाएं होंगी। कुछ दिन व्यस्त रहने वाले हैं। भारत और अमेरिका के बीच मिनी ट्रेड डील भी फाइनल हो चुकी है और इसके बारे में जल्द ही आधिकारिक घोषणा हो सकती है। ट्रंप ने ब्रिक्स समूह की अमेरिका विरोधी नीतियों का साथ देने वाले देशों पर 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की भी धमकी दी है। ट्रंप की धमकी तब आई, जब ​ब्रिक्स समूह ने ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में 2025 समिट के दौरान ट्रंप का नाम लिए बिना टैरिफ हाइक की निंदा की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें