अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को गिरावट की मार झेल रहे हैं। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 525 पॉइंट या 1.2 प्रतिशत लुढ़क गया है। वहीं S&P 500, 0.9 प्रतिशत नीचे है। नैस्डेक कंपोजिट में 1 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। अमेरिकी बाजार में गिरावट की अहम वजह है जापान और दक्षिण कोरिया पर अमेरिकी टैरिफ का ऐलान। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने जापान और दक्षिण कोरिया के अमेरिका आने वाले प्रोडक्ट्स पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के लिए दोनों देशों को लेटर भेज दिए हैं।
