VA Tech Wabag Shares: वीए टेक वाबैग के शेयर गुरुवार 10 अक्टूबर को 6 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी ने बताया कि उसे रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से दोबारा एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर रिलायंस के दहेज और नागोथाने प्लांट्स में वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम्स के लिए मिला है। दोपहर 12.22 बजे, वीए टेक वाबैग के शेयर 5.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,550 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक इस शेयर में करीब 140 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं इसके मुकाबले निफ्टी ने इस दौरान महज 15 फीसदी का रिटर्न दिया है।