Varun Beverages Share Price: वरुण बेवरेजेज के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इसके शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गए हैं। इसकी वजह ये है कि वरुण बेवरेजेज के प्रमोटर आज ब्लॉक डील के जरिए 850 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर सकते हैं। सीएनबीसी-आवाज के मुताबिक यह ब्लॉक डील 5-7 फीसदी डिस्काउंट पर हो सकती है। इस कारण Varun Beverages के शेयरों को निवेशकों का सेंटिमेंट बिगड़ा है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 1251.45 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।