Get App

Varun Beverages Share Price: प्रमोटर की बिकवाली से बिगड़ा सेंटिमेंट, 1% से अधिक टूट गए शेयर

Varun Beverages Share Price: वरुण बेवरेजेज के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इसके शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गए हैं। इसकी वजह ये है कि वरुण बेवरेजेज के प्रमोटर आज ब्लॉक डील के जरिए 850 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर सकते हैं। सीएनबीसी-आवाज के मुताबिक यह ब्लॉक डील 5-7 फीसदी डिस्काउंट पर हो सकती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 11:26 AM
Varun Beverages Share Price: प्रमोटर की बिकवाली से बिगड़ा सेंटिमेंट, 1% से अधिक टूट गए शेयर
Varun Beverages भारत में बेवरेज इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों में शुमार है। अमेरिका के बाहर यह यह पेप्सिको की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है।

Varun Beverages Share Price: वरुण बेवरेजेज के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इसके शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गए हैं। इसकी वजह ये है कि वरुण बेवरेजेज के प्रमोटर आज ब्लॉक डील के जरिए 850 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर सकते हैं। सीएनबीसी-आवाज के मुताबिक यह ब्लॉक डील 5-7 फीसदी डिस्काउंट पर हो सकती है। इस कारण Varun Beverages के शेयरों को निवेशकों का सेंटिमेंट बिगड़ा है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 1251.45 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।

Varun Beverages के लिए शानदार रही दिसंबर तिमाही

वरुण बेवरेजेज के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 शानदार रही। तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 150.20 फीसदी बढ़कर 81.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं कंपनी का रेवेन्यू समान अवधि में 1764.94 करोड़ रुपये से 22.7 फीसदी उछलकर 2257.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वॉल्यूम के हिसाब से इसकी बिक्री में 17.8 फीसदी का इजाफा हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें