Get App

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरुण लोहचब की राय, महंगे बाजार में मध्यम स्तर के रिटर्न की करें उम्मीद

लोहचब का कहना है कि हालांकि हेडलाइन पी/ई में कोविड-पूर्व की तुलना में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन इंडेक्स के अंदर बहुत सारे बदलाव हुए हैं और निफ्टी के लगभग 70 फीसदी स्टॉक अपने लॉन्ग टर्म वैल्युएशन से ऊपर कारोबार कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 9:21 PM
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरुण लोहचब की राय, महंगे बाजार में मध्यम स्तर के रिटर्न की करें उम्मीद
बैंकों में,वरुण लोहचब को एनबीएफसी की तुलना में बड़े बैंक ज्यादा अच्छे लग रहे हैं। इनमें उनकी प्रमुख पसंद आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और फेडरल बैंक है

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरुण लोहचब का कहना है कि भारतीय कंपनियों की आय में पिछले चार वर्षों की तुलना में मध्यम ग्रोथ होने की उम्मीद है,क्योंकि इनका वैल्युएशन बढ़ा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय कंपनियों की आय अगले कुछ सालों में 10-12 फीसदी सालाना की दर से बढ़ेगी। यह पिछले 4 सालों में देखने को मिली तेज बढ़त से कम है।

रियल एस्टेट और इंडस्ट्रियल पर ओवरवेट

सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में लोहचब ने पिछले कुछ महीनों में ओवरवेट पोजीशन में आए बदलाव के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि आईटी, बैंकिंग और कंज्यूमर स्टेपल में नई पोजीशन जोड़ी जा रही है। जबकि इंडस्ट्रियल और रियल एस्टेट की पोजीशन में कटौती की गई है। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी सिक्योरिटीज पिछले 12-18 महीनों से दो स्पेस रियल एस्टेट और इंडस्ट्रियल पर ओवरवेट है। उन्होंने यह भी बताया कि अब वे 4 साल में पहली बार कंज्यूमर स्टेपल पर ओवरवेट हो गए हैं।

टीसीएस लार्ज कैप आईटी में  टॉप पिक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें