Vedanta Dividend: अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है। माइनिंग सेक्टर की यह कंपनी एक बार फिर डिविडेंड बांटने की तैयारी कर रही है। वेदांता लिमिटेड ने आज 25 सितंबर को कहा कि उसके बोर्ड की मीटिंग 8 अक्टूबर को होने वाली है। इस मीटिंग में कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लेगी। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 2 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 479.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
