Get App

Vedanta Dividend: क्या है वेदांता डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट, 100 से लेकर 500 तक शेयर हैं तो कुल कितनी होगी कमाई?

Vedanta Dividend: वेदांता लिमिटेड ने प्रति शेयर ₹16 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। जानिए 100 से 500 शेयर होने वाले पर निवेशकों की कितनी कमाई होगी और कुल डिविडेंड भुगतान कितना रहेगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 6:00 PM
Vedanta Dividend: क्या है वेदांता डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट, 100 से लेकर 500 तक शेयर हैं तो कुल कितनी होगी कमाई?
डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तक कंपनी का शेयरहोल्डर होना जरूरी है।

Vedanta Dividend: वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। अनिल अग्रवाल की कंपनी ₹16 का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। आइए जानते हैं कि इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट क्या है और आपको कुल कितना डिविडेंड मिल सकता है।

कौन होगा डिविडेंड का पात्र

डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तक कंपनी का शेयरहोल्डर होना जरूरी है। हालांकि, भारत के T+1 सेटलमेंट सिस्टम के तहत केवल वही निवेशक पात्र होंगे, जिन्होंने 25 अगस्त 2025 या उससे पहले शेयर खरीदे हों।

चूंकि 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के कारण ट्रेडिंग और सेटलमेंट हॉलिडे रहेगा, इसलिए अब कंपनी की बुक्स में दर्ज निवेशकों को ही इस डिविडेंड का फायदा मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें