Get App

Vedanta Demerger: वेदांता ने 10 साल पहले मर्जर के पक्ष में जो दलीलें पेश की थी, वहीं दलीलें आज डीमर्जर के पक्ष में दे रही है

वेंदाता के चेयरमैन ने डीमर्जर प्लान के बारे में कहा कि बिजनेस यूनिट्स को डीमर्ज करने से वैल्यू अनलॉक होगी और हर वर्टिकल की ग्रोथ की रफ्तार बढ़ेगी। अभी ये बिजनेसेज नेचुरल रिसोर्सेज के बड़े अंब्रेला के तहत आते हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से प्रत्येक का अपना मार्केट है। मजेदार बात यह है कि कंपनी ने ये बातें 10 साल पहले भी कही थी, जब उसने मर्जन प्लान पेश किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2023 पर 1:35 PM
Vedanta Demerger: वेदांता ने 10 साल पहले मर्जर के पक्ष में जो दलीलें पेश की थी, वहीं दलीलें आज डीमर्जर के पक्ष में दे रही है
Vedanta ने 25 फरवरी, 2012 को Sesa Goa और Sterlite Industries के विलय का ऐलान किया था। दोनों को मिलाकर एक कंपनी बनाई गई, जिसका नाम Sesa Sterlite था। Cairn India में वेदांता की सीधी हिस्सेदारी भी सेसा गोवा को ट्रांसफर कर दी गई।

Vedanta के फाउंडर अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने 29 सितंबर को अपने पांच बिजनेसेज को डीमर्ज करने का ऐलान किया। इनमें अल्युमीनियम, ऑयल एंड गैस, बेस मेटल्स, फेरस और पावर शामिल हैं। अग्रवाल ने कहा कि हमारा मानना है कि बिजनेस यूनिट्स को डीमर्ज करने से वैल्यू अनलॉक होगी और हर वर्टिकल की ग्रोथ की रफ्तार बढ़ेगी। अभी ये बिजनेसेज नेचुरल रिसोर्सेज के बड़े अंब्रेला के तहत आते हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से प्रत्येक का अपना मार्केट है। प्रत्येक बिजनेस के अपने डिमांड- सप्लाई ट्रेंड्स हैं। डीमर्जर के बाद टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से हर बिजनेसेज को प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बोर्ड की बैठक के बाद यह बयान दिया था। यह कुछ शब्दों पर ध्यान देने की जरूरत है-'अनलॉकिंग वैल्यू', 'तेज ग्रोथ' और 'प्रोडक्टिविटी में वृद्धि'।

10 साल पहले कंपनी ने किया था विलय का ऐलान

मजेदार बात यह है कि वेदांता ने एक दशक पहले भी ये दलीलें दी थीं, जब Vedanta Resources Ltd ने अपने बिजनेसेज को मर्ज करने का ऐलान किया था। 2006 में वेदांता रिसोर्सेज ने Sesa Goa में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। चार साल बाद उसने Cairn India में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। 2011 में उसने केयर्न इंडिया में अतिरिक्त 38.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। इससे कंपनी में उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 58.5 फीसदी हो गई।

विलय के पीछे की वजहें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें