Vedanta Share Price: वेदांता के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। इसके शेयरों में बिकवाली की वजह वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) है। मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की इस कंपनी की रेटिंग को डाउनग्रेड कर सीएए1 से सीएए2 कर दिया है। इसके चलते आज वेदांता के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 7.16 फीसदी टूटकर 208 रुपये पर आ गए थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद भाव में थोड़ी रिकवरी तो हुई है लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 6.78 फीसदी की गिरावट के साथ 208.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।