Vedanta Share Price: घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने दिग्गज कारोबारी अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता की रेटिंग को अपग्रेड कर दी है। दो महीने में यह दूसरी बार है, जब कंपनी ने इसकी रेटिंग अपग्रेड की है। इस बार ब्रोकरेज फर्म वेदांता की डीमर्जर योजना को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मंजूरी पर बुलिश रुझान अपनाया है। इसका असर आज वेदांता के शेयरों पर भी दिखा और यह डेढ़ फीसदी से अधिक उछलकर एक साल के नए हाई पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह ग्रीन जोन में है। आज बीएसई पर यह 0.11% की बढ़त के साथ ₹570.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.86% चढ़कर ₹579.95 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।
