Get App

Vedanta का शेयर रिकॉर्ड हाई पर, डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी पर कोटक ने दो महीने में दूसरी बार किया अपग्रेड

Vedanta: डीमर्जर के प्रस्ताव को एनसीएलटी की मंजूरी के बाद कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वेदांता को दो महीने में दूसरी बार अपग्रेड कर दिया और टारगेट प्राइस बढ़ा दिया जिस पर शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। हालांकि इसके अलावा भी और वजहें हैं जिसके चलते ब्रोकरेज फर्म इस पर बुलिश है, जानिए क्या और इसके शेयरों के लिए अब टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 4:53 PM
Vedanta का शेयर रिकॉर्ड हाई पर, डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी पर कोटक ने दो महीने में दूसरी बार किया अपग्रेड

Vedanta Share Price: घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने दिग्गज कारोबारी अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता की रेटिंग को अपग्रेड कर दी है। दो महीने में यह दूसरी बार है, जब कंपनी ने इसकी रेटिंग अपग्रेड की है। इस बार ब्रोकरेज फर्म वेदांता की डीमर्जर योजना को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मंजूरी पर बुलिश रुझान अपनाया है। इसका असर आज वेदांता के शेयरों पर भी दिखा और यह डेढ़ फीसदी से अधिक उछलकर एक साल के नए हाई पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह ग्रीन जोन में है। आज बीएसई पर यह 0.11% की बढ़त के साथ ₹570.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.86% चढ़कर ₹579.95 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

अब क्या है Vedanta का टारगेट प्राइस?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वेदांता की रेटिंग को अपग्रेड कर ऐड से खरीदारी कर दी है। इससे पहले नवंबर महीने में ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग को रिड्यूस से बढ़ाकर ऐड की थी। टारगेट प्राइस की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर ₹550 से ₹650 कर दिया है। वहीं बुल केस में तो कोटक ने ₹770 का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।

Vedanta Demerger को NCLT की मंजूरी से Kotak हुआ और बुलिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें