Vedanta Shares: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) के शेयरों में लॉन्ग टर्म में कमाई के लिए अच्छा मौका बना रहा है। दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशिल के चार्टिस्ट्स के मुताबिक अगले दो साल में इसके शेयर डबल हो सकते हैं। आज की बात करें तो इसके शेयरों में अच्छी तेजी दिखी।आज BSE पर यह 2.53 फीसदी की बढ़त के साथ 465.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.20 फीसदी उछलकर 468.55 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। वेदांता के शेयरों ने इस साल निवेशकों की पूंजी करीब 79 फीसदी बढ़ाई है।